मुर्गीपालन के वैज्ञानिक प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

मुर्गीपालन के वैज्ञानिक प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

1 मार्च, 2024, पुडुचेरी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने आज भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत राजीव गांधी पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी सरकार के सहयोग से 'मुर्गी पालन के वैज्ञानिक प्रबंधन' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

Capacity-Building programme on the Scientific Management of poultry  Capacity-Building programme on the Scientific Management of poultry

डॉ. वी. सेजियन, डीन, रिवर विश्वविद्यालय, पुडुचेरी, ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा कृषक महिलाओं से वैज्ञानिक मुर्गीपालन अपनाने का आग्रह किया।

डॉ. उधार संजयकुमार विट्ठलराव, विषय विशेषज्ञ (पशु विज्ञान) एवं सह-नोडल अधिकारी, एससीएसपी, ने साइलेज उत्पादन की विधियों का प्रदर्शन किया एवं प्रतिभागियों के साथ बातचीत करके क्षेत्र-स्तरीय चुनौतियों को समझा।

Capacity-Building programme on the Scientific Management of poultry  Capacity-Building programme on the Scientific Management of poultry

कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर. सोलोमन राजकुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी (पुडुचेरी), डॉ. के. नचिमुथु, प्रोफेसर एवं प्रमुख, पशु चिकित्सा विस्तार और डॉ. एस. वेणुगोपाल, प्रोफेसर एवं प्रमुख, पशुधन फार्म परिसर भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कुल 20 महिला किसानों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×