1 मार्च, 2024, पुडुचेरी
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने आज भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत राजीव गांधी पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी सरकार के सहयोग से 'मुर्गी पालन के वैज्ञानिक प्रबंधन' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

डॉ. वी. सेजियन, डीन, रिवर विश्वविद्यालय, पुडुचेरी, ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा कृषक महिलाओं से वैज्ञानिक मुर्गीपालन अपनाने का आग्रह किया।
डॉ. उधार संजयकुमार विट्ठलराव, विषय विशेषज्ञ (पशु विज्ञान) एवं सह-नोडल अधिकारी, एससीएसपी, ने साइलेज उत्पादन की विधियों का प्रदर्शन किया एवं प्रतिभागियों के साथ बातचीत करके क्षेत्र-स्तरीय चुनौतियों को समझा।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर. सोलोमन राजकुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी (पुडुचेरी), डॉ. के. नचिमुथु, प्रोफेसर एवं प्रमुख, पशु चिकित्सा विस्तार और डॉ. एस. वेणुगोपाल, प्रोफेसर एवं प्रमुख, पशुधन फार्म परिसर भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुल 20 महिला किसानों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें