28 फरवरी, 2025, हैदराबाद
भाकृअनुप-भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, हैदराबाद चैप्टर ने संयुक्त रूप से आज भाकृअनुप-आईआईआरआर, हैदराबाद में ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया।
निदेशक, भाकृअनुप-आईआईआरआर, डॉ. सुंदरम ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के महत्व और दैनिक जीवन में रमन प्रभाव के उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रेरक, जिज्ञासु और संवादात्मक संदेश से युवा मन को प्रेरित भी किया।
इस कार्यक्रम में दुनिया को बदलने वाली वैज्ञानिक खोजों और नवाचारों का जश्न मनाया गया, जिसका उद्देश्य अगली पीढ़ी को बेहतर भविष्य के लिए विज्ञान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था। इसकी शुरुआत ग्लासहाउस तथा प्रयोगशालाओं के दौरे से हुई, जहाँ छात्रों ने भाकृअनुप-आईआईआरआर द्वारा जारी चावल की संकर किस्मों तथा ड्रोन अनुप्रयोगों, कीट एवं रोग प्रबंधन, रैपिड मृदा परीक्षण किट, माइक्रोबियल कल्चर और आईओटी (IoT)- आधारित जल प्रबंधन सहित प्रौद्योगिकियों के बारे में सीखा। छात्रों ने कीट विज्ञान, पादप रोग विज्ञान, पादप प्रजनन, संकर चावल, कृषि विज्ञान, मृदा विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोगों में अनुसंधान को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनी स्टालों का भी दौरा किया। भाकृअनुप-आईआईआरआर के वैज्ञानिकों ने चावल की फसल के अध्ययन के लिए उपलब्ध अनुसंधान सुविधाओं, प्रयोगशालाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सात स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें