22 जनवरी 2017, अविकानगर
डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भाकृअनुप द्वारा भाकृअनुप- केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का आज दौरा किया गया।
डॉ. महापात्र ने संस्थान के वैज्ञानिकों, स्टॉफ और किसानों को संबोधन में बकरी एवं भेड़ पालकों की आय को दोगुना करने के लिए संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्यगिकियों को किसानों तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं की पहचान की जानी चाहिए तथा उनका निवारण अनुसंधान एवं हस्तक्षेपों के माध्यम से किया जाना चाहिए। इस अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा जननद्रव्य के आनुवंशिक संवर्धन के लिए किसानों को उन्नत भेंड़ तथा मेमने वितरित किये गए।
कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक महोदय ने संस्थान के भेड़ व कृषि फार्म के साथ ही प्रयोगशाला का दौरा किया।
डॉ. एच. रहमान, उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा किसानों के लाभ के लिए संस्थान के अनुसंधान योगदान की चर्चा की।
डॉ. एस.एम.के. नकवी, निदेशक, आईसीएआर- सीएसडब्ल्यूआरआई द्वारा संस्थान की प्रमुख गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई।
(स्रोतः आईसीएआर- सीएसडब्ल्यूआरआई, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram