25-26 अगस्त, 2021, वाशिम
कृषि विज्ञान केंद्र, वाशिम, महाराष्ट्र ने ईस्ट-वेस्ट बीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 25 से 26 अगस्त, 2021 तक संयुक्त रूप से 'सब्जी बीज उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने' पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री पंकज पराटे, निदेशक, ईस्ट-वेस्ट सीड्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि को रेखांकित किया जो कुल 100 युवाओं को कक्षा सत्र और खेत पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से सब्जी बीज उत्पादन की अनुबंध खेती के लिए प्रशिक्षित करेगी।
सुश्री विशाली अवसारे, सीएसआर प्रबंधक, ईस्ट-वेस्ट सीड्स इंडिया प्रा. लिमिटेड और श्री मनोहर देसले, क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. आर. एल काले, प्रमुख, केवीके, वाशिम, महाराष्ट्र ने युवाओं से कृषि में सक्रिय भागीदारी और विशेष रूप से सब्जी बीज उत्पादन में नवीन एवं उन्नत प्रथाओं को अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं और किसान उत्पादक कंपनी के सदस्यों सहित कुल 45 प्रतिभागियों ने आभासी तौर भाग लिया।
(स्रोत: कृषि विज्ञान केंद्र, वाशिम, महाराष्ट्र)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram