16 अक्टूबर, 2025, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान (सीएसडब्ल्यूआरआई), अविकानगर में आज डॉ. राघवेन्द्र भट्टा, उप-महानिदेशक पशु विज्ञान तथा डॉ. दिवाकर हेमाद्री, सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य) ने सुबह से संस्थान की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अवलोकन किया तथा आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दियाl

डॉ. आर. भट्टा ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा वर्तमान की चुनौती एवं भविष्य के अनुसार अपने शोध कार्य एवं फील्ड गतिविधियों में बदलाव करने की सलाह संस्थान के निदेशक एवं उपस्थित वैज्ञानिकों को दीl
कार्यक्रम में, डॉ. दिवाकर हेमाद्री ने किसान को संस्थान से जुड़कर अधिक से अधिक वैज्ञानिक पहल अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने छोटे पशुओ मे वैज्ञानिक स्वास्थ्य प्रबंधन पूरी तरह अमल मे लाने हेतु प्रतिभागीयों से निवेदन किया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, ने संस्थान की विभिन्न परियोजनाएं एवं गतिविधियों की जानकारी उप-महानिदेशक से साझा की। साथ ही किसान हेतु बड़े प्रशिक्षण हॉल एवं स्टाफ के लिए सभागार के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए परिषद से पुरे सहयोग की आशा व्यक्त कीl

अतिथियों ने आर्गेनिक फार्मिंग समेकित मॉडल के तहत निर्मित इकाई, सेक्टर 18 पर वेटरनरी डिस्पेंसरी एवं आइसोलेशन वार्ड, एबीआईसी के इनक्यूबेटी के उत्पाद का विमोचन तथा उत्कृष्ट दो ओर चार दाँत प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
मालपुरा नस्ल की भेड़ के उत्कृष्ट मेढे प्रतियोगिता में दो दाँत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार कालूराम गुर्जर निमेडा, सियाराम मीना निमेडा, राजेश रैगर समेलिया फागी एवं चार दाँत मे प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरुस्कार हीरालाल बैरवा भीपुर, कैलाश जाट अरनिया काकड़ पीपलू, रामदयाल सिंह रामदेव की ढाणी फागी को डॉ. आर. भट्टा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सभी प्रतिभागी को मिल्क कैन का वितरण किया गया।

प्रशिक्षण में भाग ले रहे, कृत्रिम गर्भाधान से जुड़े 40 से ज्यादा प्रतिभागियों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत एआई किट का भी वितरण किया गया। साथ ही सेक्टर 18 पर 24 गांवो के 52 मालपुरा भेड़पालक किसान को फीडिंग ट्रॉफ का वितरण भी अथितियों द्वारा किया गयाl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram