17 सितम्बर, 2025, अल्मोड़ा
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में "अधिकारियों /कर्मचारियों का उत्कृष्ट पद्धतियों के ऑन-साइट अध्ययन (एक्सपोजर विजिट) के माध्यम से क्षमतावर्धन" विषय पर दो दिवसीय (16 से 17 सितम्बर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को उप-कृषि निदेशक कार्यालय, रामपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री अन्न पुनरोद्धार कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 योजनान्तर्गत प्रायोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को श्री अन्न (मिलेट्स) की उन्नत प्रजातियां, शष्य विधियां, समन्वित पादप सुरक्षा, कटाई उपरांत प्रबंधन एवं मूल्यवर्धन जैसे, महत्वपूर्ण आयामों के बारे में व्याख्यानों एवं भ्रमणों के माध्यम से प्रयोगिक जानकारी दी गई। श्री अन्न फसलों के साथ ही प्रतिभागियों को कृषकों की आय वृद्धि हेतू संस्थान की अन्य उन्नत उत्पादन तकनीकों के बारे प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र तथा श्री अन्न अनाजों के मूल्य वर्धित उत्पाद प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से उप-कृषि निदेशक कार्यालय तथा इसके अन्तर्गत आने वाले विभिन्न उप-संभागीय कृषि प्रसार कार्यालयों (सदर, स्वार, मिलक, बिलासपुर एवं शाहबाद) के समूह बी. एवं सी. स्तर तथा आत्मा परियोजना के ए.टी.एम. एवं बी.टी.एम. सहित कुल 21 अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागिता की गई।
(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram