16 सितंबर, 2025, हैदराबाद
भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद में आज डॉ. जी. श्याम प्रसाद, प्रभारी निदेशक, भाश्रीअनुसं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हिंदी चेतना मास समारोह का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रसाद ने संस्थान के सभी कर्मियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई तथा अपने संबोधन में उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को हिंदी चेतना मास समारोह के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमारे कार्यों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब उनके प्रयोक्ता (स्टेकहोल्डर) अर्थात किसान उनका उपयोग कर सकेगा, और यह केवल हिंदी एवं स्थानीय भाषाओं के प्रयोग से ही संभव होगा। हमारी भाषाओं का विकास हमारे देश एवं संस्कृति के विकास का महत्वपूर्ण अंश है। डॉ. प्रसाद ने कहा कि हमें इस संपूर्ण चेतना मास के दौरान अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने चाहिए और इस प्रयोजन से हमने एक आदेश भी जारी किया है।
इस अवसर पर श्रीमती ऋतु दलाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा श्री शेख रूकमान, वित्त एवं लेखा अधिकारी ने क्रमशः श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के संदेश तथा डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग तथा महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अपील का वाचन किया।
डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा), ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संपूर्ण विश्व में हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी चेतना मास के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं (निबंध लेखन, अनुवाद, आशुभाषण, प्रश्न मंच आदि) तथा हिंदी में हस्ताक्षर अभियान के संबंध में जानकारी साझा की।
डॉ. महेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के प्रस्तुति के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram