भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नराकास की 24वीं छमाही बैठक का आयोजन

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नराकास की 24वीं छमाही बैठक का आयोजन

23 जुलाई, 2025, अल्मोड़ा  

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में आज नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अल्मोड़ा की 24वीं छमाही बैठक का आयोजन संस्थान के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष, डॉ. लक्ष्मी कान्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), श्री अजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में संस्थान द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार व प्रसार, संरक्षण एवं प्रभावी अनुपालन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने सदस्य कार्यालयों से अपील की कि वे भी राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का गंभीरता से अनुपालन करें और प्रेरणा प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने छमाही प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यालयों को सुझाव दिया और संसदीय समिति के निरीक्षण मानकों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान भी किया।

 

डॉ. कान्त ने अपने उद्बोधन में विगत वर्षों की तुलना में सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग में हो रही सकारात्मक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों से इस समिति के मुख्य उद्देश्य, कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने, कार्यान्वयन की निगरानी तथा अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों को हिन्दी की प्रगति के लिए प्रेरित करने एवं राजभाषा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का अनुरोध किया।

बैठक में भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, भारतीय स्टेट बैंक, अल्मोड़ा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी), अल्मोड़ा एवं रानीखेत, यूको बैंक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, केनरा बैंक, आयकर विभाग, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय डाक विभाग, माउंटेन ड्राइविंग स्कूल, आकाशवाणी, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी कार्यान्वयन की स्थिति पर आधारित संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया।

(भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×