भाकृअनुप-विपकृअनुसं में भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पर्वतीय कृषि पर एक दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भाकृअनुप-विपकृअनुसं में भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पर्वतीय कृषि पर एक दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

30 जून, 2025, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (विपकृअनुसं), हवालबाग में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पर्वतीय कृषि पर एक दिवसीय प्रदर्शन भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आयोजन को किया गया। इस कार्यक्रम में, डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के साथ श्री स्नेहिल कुमार सिंह, डा. हर्षिता सिंह एवं श्री अंशुल भटट ने भाग लिया।

 

यह प्रदर्शन भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम, भविष्य के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कृषि ज्ञान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने की भाकृअनुप-विपकृअनुसं की प्रतिबद्धता तथा पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण विकास, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा प्राप्त करने में कृषि अनुसंधान की भूमिका को समझने और सार्वजनिक प्रशासन के साथ उसके समन्वय के महत्व पर प्रशिक्षुकों को उपयोगी दृष्टिकोण प्रदान करने में दिशा देगा।

डॉ. लक्ष्मी कांत, निदेशक, भाकृअनुप-विपकृअनुसं ने उद्घाटन संबोधन में संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और अल्मोड़ा में संस्थान की ऐतिहासिक स्थापना पर प्रकाश डाला। निदेशक द्वारा पर्वतीय कृषि के वर्तमान परिदृश्य चुनौतियाँ तथा संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही प्रशिक्षु अपने जिलों में जाकर किस तरह से किसानों की उन्नति के लिए परियोजना एवं विकास कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं, इस विषय पर भी चर्चा की गई।

 

डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, फसल सुधार प्रभाग ने पर्वतीय फसलों की उच्च उत्पादकता एवं गुणवत्ता में वृद्धि के लिए फसल सुधार प्रौद्योगिकियाँ पर चर्चा की। उन्होंने संस्थान द्वारा विशेष रूप से पर्वतीय किसानों के लिए विकसित कई उन्नत फसल किस्मों की जानकारी दी, जिससे उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

डॉ. कृष्ण कान्त मिश्रा, प्रभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा प्रभाग ने पर्वतीय कृषि के लिए फसल सुरक्षा प्रौद्योगिकियाँ पर चर्चा की, जिसमें कीट और बीमारियों से पर्वतीय फसलों की रक्षा के लिए विकसित रणनीतियों तथा नवाचारों पर ध्यान केन्द्रित किया गया।

डॉ. बृज मोहन पांडे, प्रभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन प्रभाग ने किसानों के लिए उपलब्ध विभिन्न फसल उन्नत कृषि पद्धियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन डॉ. कुशाग्रा जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग)

×