16th अप्रैल, 2016, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
उन्नाव के माननीय सांसद श्री सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने आज कृषि विज्ञान केन्द्र, उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का उद्घाटन किया। उन्होंने किसानों को बताया कि इस योजना द्वारा भारतीय किसानों को प्राकृतिक अनियमितताओं से एक मजबूत सुरक्षा प्रदान की गई है। प्रत्येक खेत को पानी के प्रावधान की योजना बनाकर, गांवों में बिजली सप्लाई तथा मिट्टी की जांच आदि को सुनिश्चित करके सरकार द्वारा किसानों के हित में अत्यधिक सार्थक निर्णय लिये गये हैं। किसान परिवार की पारम्परिक भूमिका की तुलना में अब खेती द्वारा व्यवसाय की भूमिका में आने की जरूरत है।
इस अवसर पर, भाकृअनुप-अटारी, कानपुर के निदेशक डॉ. यू.एस. गौतम; जिला विकास अधिकारी, भूमि सुधार अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया और 28 संस्थानों ने इसमें भागीदारी करते हुए किसानों के हित में सूचना व योजनाओं को प्रदर्शित किया।
(स्रोत : भाकृअनुप- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), कानपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram