7 जनवरी, 2017, वाराणसी
भाकृअनुप- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी, क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी प्रबंधन इकाई द्वारा किसानों तथा निजी संगठनों तक टमाटर किस्मों तथा संकरों के प्रदर्शन के लिए ‘टमाटर दिवस’ का आयोजन किया गया।


डॉ. बी. सिंह, निदेशक, आईसीएआर- आईआईवीआर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से इन फसलों की वर्तमान बाजार मांग के अनुसार संस्थान को लाभ होगा तथा साथ ही निजी क्षेत्र को आशाजनक सामग्रियों को प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने सार्वजनिक-निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए आश्वस्त किया तथा कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकियों को किसानों तक हस्तांतरित करने से उन्हें व्यवसायिक, सहकारिता तथा सार्वजनिक माध्यमों से लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में 21 प्रतिनिधियों के साथ ही 11 निजी बीज कंपनियों ने भी भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram