28-30 नवम्बर, 2016, मुजफ्फरनगर
भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम द्वारा तीन दिवसीय (28 - 30 नवम्बर, 2016) क्षेत्रीय कृषि मेला ‘कृषि कुंभ- 2016’ का आयोजन मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में किया गया।
डॉ. संजीव कुमार बालियान, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार राज्य मंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि कुंभ में नवोन्मेषी कृषि प्रौद्योगिकियों का भरपूर लाभ उठाएं।
चौधरी नरेश टिकैत, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ; श्री राजू शेट्टी, सांसद एवं श्री कपिलदेव, सदस्य, विधान परिषद उद्घाटन सत्र के सम्मानित अतिथि थे।
डॉ. जे. एस. संधू, उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान), भाकृअनुप ने कृषि क्षेत्र में विकसित नयी प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी दी तथा किसानों से आग्रह किया कि वे इनका प्रयोग आजीविका एवं समृद्धि के लिए करें।
डॉ. आजाद सिंह पंवार, निदेशक, आईसीएआर- आईआईएफएसआर ने संस्थान द्वारा क्षेत्र में किसानों की आजीविका सुरक्षा और खुशहाली के लिए जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
प्रगतिशील किसानों, कृषक महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा वार्षिक प्रदर्शनी के पशुपालक विजेताओं को गणमान्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा गुजरात के 100 पशुपालकों द्वारा मेले में उन्नत किस्मों के पशुओं का प्रदर्शन किया गया। 102 स्टॉलों के साथ ही 57 स्टॉलों के माध्यम से भाकृअनुप द्वारा किसानोपयोगी प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, जम्मू तथा कश्मीर और तेलंगाना जैसे सात राज्यों के लगभग 10000 किसानों ने मेले में भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप – भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram