20 नवंबर, 2016, चंडीगढ़
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने द्विवार्षिक कृषि प्रौद्योगिकी व व्यापार मेला, सी-2 एग्रो टेक -2016 में भाकृअनुप- केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार स्टॉल का दौरा 20 नवम्बर, 2016 को किया।
मंत्री महोदय द्वारा आईसीएआर- सीआईआरबी द्वारा सहजतापूर्वक किसानों तक प्रौद्योगिकी पहुंचाने के लिए संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की गई।
श्री जेफ लिल, कृषि मंत्री, कनाडा तथा उप कृषि मंत्री श्री डेब स्टार्क द्वारा संस्थान की गतिविधियों एवं भैस में रूचि दिखाते हुए भाकृअनुप – सीआईआरबी स्टॉल का दौरा किया गया।
डॉ. इन्द्रजीत सिंह, निदेशक, भाकृअनुप- सीआईआरबी ने किसान गोष्ठी कार्यक्रम में भूमिहीन, सीमांत और छोटे समेत सभी स्तर के किसानों के लिए वाणिज्यिक उद्यम शुरू करने तथा टिकाऊ आय के लिए डेरी पालन हेतु देसी नस्लों के भैंस पालन के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने किसानों से यह अपील की कि डेरी पालन में अधिक लाभ के लिए उच्च क्षमता वाले प्रजनक द्रव्य, बेहतर प्रजनन, संतुलित पोषण अपनाए तथा अनुसंधान और विकास संगठनों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें जिससे सरकार की नीतियों का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
वैश्विक स्तर की कृषि आधारित विभिन्न कंपनियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, द नीदरलैंड, श्री लंका तथा अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय किसान प्रतिनिधि मंडलों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप – केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram