गोवा के मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा के दौरान भाकृअनुप-सीसीआरआई को किया सम्मानित

गोवा के मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा के दौरान भाकृअनुप-सीसीआरआई को किया सम्मानित

17 सितंबर, 2025, गोवा

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), गोवा को, आज पणजी स्थित कला अकादमी में आयोजित सेवा पखवाड़ा समारोह के दौरान, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल और मुख्य सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

भाकृअनुप-सीसीआरआई को यह सम्मान स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को बढ़ावा देने और भाकृअनुप तथा गोवा सरकार के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस सहयोगात्मक प्रयास ने राज्य में जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने, कृषक समूहों को सशक्त बनाने और समावेशी कृषि विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ICAR-CCARI Felicitated by Chief Minister of Goa during Seva Pakhwada

भाकृअनुप की योजनाओं और केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रमों, जैसे कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारीकरण (पीएमएफएमई) के माध्यम से, भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने पूरे गोवा में ग्रामीण महिलाओं, किसान-नेतृत्व वाले उद्यमों तथा कृषि-उद्यमियों को सहायता प्रदान की है। इन हस्तक्षेपों ने स्थायी मूल्य श्रृंखलाओं के निर्माण, आय-सृजन के अवसरों का विस्तार और कृषि क्षेत्र में लचीलापन बढ़ाने में मदद की है।

सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ के साथ मजबूत संबंध बनाने में संस्थान की सक्रिय भूमिका आजीविका को मजबूत करने और स्वयंपूर्ण गोवा तथा आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने में सहायक रही है।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×