9 अगस्त 2023, सिरोही
भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर द्वारा जन जातीय उप-योजना के तहत 8- 9 अगस्त, 2023 के दौरान आबू रोड़ (सिरोही) के इशरा एवं टूका देलदर गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पिंडवाड़ा आबूरोड के विधायक, श्री समाराम गरासिया ने टीएसपी योजना के तहत इन गतिविधियों को महत्वपूर्ण बताया।
निदेशक, डॉ. अन्तर्बन्धु साहू ने कहा कि प्रतिवर्ष 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों के संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करना है। उन्होंने ने कहा कि जनजातीय लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ना समय की मांग है, इसलिए उन्हें केन्द्र सरकार की टीएसपी उप योजना से जोड़ना संस्थान का लक्ष्य है। डॉ. साहू ने मादा उष्ट्र के दूध में विद्यमान औषधीय गुणों तथा विभिन्न मानव रोगों में इसकी लाभकारिता के साथ-साथ उष्ट्र पर्यटन के महत्व पर प्रमुखता से बात की।
केन्द्र के इन गतिविधियों में 371 पशुपालक परिवार (महिला एवं पुरुष) को उचित सलाह देकर लाभ पहुंचाया गया।
(स्रोत भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र, बीकानेर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram