22 अगस्त, 2019, भुवनेश्वर
भाकृअनुप-केंद्रीय ताजा जल जीव पालन संस्थान, भुवनेश्वर ने आज सुआंदो, पुरी जिला, ओडिशा में 'मेरा गाँव मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत 'मत्स्य संस्कृति और स्वास्थ्य प्रबंधन' पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता) के वंशज श्री धीरनाथ दास और श्री रवींद्रनाथ दास इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री धीरनाथ ने ग्रामीणों की स्थितियों और समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
डॉ. एस. एस. मिश्रा, निदेशक, भाकृअनुप-सिफा ने रासायन मुक्त जलीय कृषि (मत्स्य पालन) प्रथाओं को अपनाने, बेहतर पानी की गुणवत्ता के रख-रखाव, गुणवत्ता वाले बीजों का भंडारण, गुणवत्तापूर्ण भोजन और टिकाऊ आय के लिए कृषि स्तर पर न्यूनतम हस्तक्षेप पर जोर दिया।
श्री श्रीधर बिस्वाल, सरपंच, सुआंदो; श्री प्रसन्न कुमार बिसोई (मत्स्य अधिकारी, सेवानिवृत्त); श्री सुशील साहू, आरटीआई के संयोजक, पुरी और श्री बिस्वजीत परिडा (पर्यावरणविद्) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुल 110 किसानों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय ताजा जल जीव पालन संस्थान, भुवनेश्वर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram