केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में आलू बीजोत्पादन पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में आलू बीजोत्पादन पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में आलू बीजोत्पादन पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में “आलू प्रजनन में प्रगति व गुणवतायुक्त बीजोत्पादन” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन International Potato Centre (CIP) लिमा, पेरू के सौजन्य से 31 जुलाई, 2017 से 04 अगस्त, 2017 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भूटान तथा नेपाल से छः प्रतिभागी सम्मिलित है। डा. एस. के. चक्रवर्ती, निदेशक, केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला ने प्रतिभागियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वागत किया। CIP (दक्षिण पश्चिम एशिया, नई दिल्ली) के क्षेत्रीय निदेशक, डा. एम. एस. कादयान ने CIP  लिमा पेरू की दक्षिण पश्चिम एशिया” क्षेत्र में आलू में की जाने वाली शोध गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही स्काइप के माध्यम से CIP  लिमा पेरू के वैज्ञानिकों द्वारा संकरण तकनीकी की प्रक्रिया व डाटा संग्रह तथा हिडैप सॉफटवेयर से GxE इन्ट्रेक्शन के विश्लेषण का प्रदर्शन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में व्यावहारिक प्रदर्शन हेतू कुफरी व फागू फार्म का क्षेत्र भ्रमण व एरोपोनिक सुविधा का भ्रमण भी सम्मिलित है।

×