भाकृअनुप – शीत जल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय (डीसीएफआर), भीमताल द्वारा ‘महसीर प्रजनन व हैचरी प्रबंधन प्रशिक्षण’ पर छह दिवसीय (1- 6 जुलाई, 2016) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप – डीसीएफआर ने महसीर मछली को बढ़ावा देने व पुनर्वास के लिए हिमालयी राज्य मात्स्यिकी विभाग, केवीके, एनजीओ और एसएयू से संयुक्त प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने महसीर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
प्रतिभागियों को महसीर प्रजनन, हैचरी, प्रबंधन व गोल्डेन और चॉकलेट महसीर के लार्वा पालन तकनीक इत्यादि विषयों पर आधारित प्रदर्शनियां दिखाई गई एवं व्याख्यान दिये गये।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 9 हिमालयी राज्यों से लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप – शीत जल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल, नैनीताल)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram