भाकृअनुप – भारतीय प्राकृतिक रॉल व गोंद संस्थान (IINRG), रांची के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण संभाग द्वारा दिनांक 16-29 फरवरी, 2015 के दौरान प्राकृतिक रॉल व गोंद पर तीसरी शीतकालीन छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के वानिकी विषय के ग्यारह स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया।
प्राकृतिक रॉल जैसे कि लाख, रोसिन, ओलियो-रीन्स तथा इनके औद्योगिक अनुप्रयोग के प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही छात्रों को बीज और निस्राव वाले गोंद को इकट्ठा करना, टैपिंग, संकलन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण तथा इनके औद्योगिक उपयोग के बारे में शिक्षित किया गया। इसके साथ ही छात्रों को बागवानी, टसर संवर्धन, वानिकी और सम्बद्ध गतिविधियों को भी दिखाया गया।
(स्रोत : भाकृअनुप – भारतीय प्राकृतिक रॉल व गोंद संस्थान (IINRG), रांची)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram