पर्लस्पॉसट के व्याापक स्तारीय पालन हेतु नवोन्मेजषी पहल

पर्लस्पॉसट के व्याापक स्तारीय पालन हेतु नवोन्मेजषी पहल

Adult-fishes-Pearlspot_0.jpg

 Adult-fishes-Pearlspot-1_0.jpg

 

 

 

 

 

भाकृअनुप –केन्‍द्रीय खारा जलजीव पालन संस्‍थान ( ICAR - CIBA), चेन्‍नई द्वारा पर्यावरण नियंत्रित परिस्थितियों में प्रजनन द्वारा मछली पर्लस्‍पॉट  के सुगम प्रवर्धन हेतु एक नवोन्‍मेषी प्रौद्योगिकी का विकास किया गया है। मछली पर्लस्‍पॉट  (इट्रोप्‍लस सूरतेन्सिस  ) जिसे केरल में 'कैरीमीन' के नाम से जाना जाता हैजो कि सुकुमारता की एक उत्‍कृष्‍ट भोज्‍य मछली है और इससे प्रति किग्रा. रूपये 350/- तक का अच्‍छा बाजार मूल्‍य मिलता है। इसे ताजा जल में और तालाबों तथा पिंजरों में लवणीय जल इकोसिस्‍टम में व्‍यापक पालन के तहत पाला जा सकता है। साथ ही इसका पालन घरों के अहाते में बने तालाबों में भी किया जा सकता है जो कि केरल जैसे राज्‍य में गरीबी उन्‍मूलन करने और अधिक मूल्‍य वाला मछली उत्‍पादन करने में मदद कर सकता है।

भाकृअनुप –केन्‍द्रीय खारा जलजीव पालन संस्‍थान ( ICAR - CIBA), चेन्‍नई द्वारा अपने मुत्‍तुकाडु खेत केन्‍द्र पर विविध आनुवंशिक पूल (तमिल नाडु में पुलीकट और मुत्‍तुकडु तथा केरल में कुमारकम) से पिंजरों में पर्लस्‍पॉट मछली के पिंजरा ब्रूडस्‍टॉक को सफलतापूर्वक विकसित किया गया है तथा इस मत्‍स्‍य प्रजाति के सतत बीज उत्‍पादन के लिए एक सरल और प्रभावी सुविधा स्‍थापित की गई है। पैतृक मत्‍स्‍य के एक जोड़े से औसतन 1200 किशोर हासिल किए जा सकते हैं। गुणवत्‍ता पर्लस्‍पॉट मत्‍स्‍य किशोरों की बढ़ रही मांग के लिए बड़े पैमाने पर खारा जल मछली पालन के लिए 'मत्‍स्‍यकेरलम' स्‍कीम को एक व्‍यापक कार्यक्रम के तौर पर प्रारंभ किया गया है। दिनांक 2 जुलाई, 2011 को शुरूआत करते हुए पर्लस्‍पॉट के हेचेरी में उत्‍पन्‍न बीजों की आपूर्ति केरल के महिला स्‍वत: सहायता समूह मछली किसानों को की गई थी।

केरल सरकार ने भाकृअनुप –केन्‍द्रीय खारा जलजीव पालन संस्‍थान ( ICAR - CIBA), चेन्‍नई से आग्रह किया है कि उसके द्वारा पर्लस्‍पॉट मछली के बीज उत्‍पादन एवं ग्रो आउट के लिए इस प्रौद्योगिकी के संबंध में जानकारी और विशेषज्ञता को बढ़ाये और साथ ही राज्‍य में पर्लस्‍पॉट मछली उत्‍पादन को बढ़ावा देने वाले अपने अन्‍य कार्यक्रमों का विस्‍तार करे। कर्नाटक के अंतर्स्‍थलीय लवणीय नमभूमि में पर्लस्‍पॉट मछली पालन को बढ़ावा देने हेतु प्रयास भी किए जा रहे हैं।

 

(स्रोत : भाकृअनुप – केन्‍द्रीय खारा जलजीव पालन संस्‍थान, चेन्‍नई  से मिले इनपुट के आधार पर मास मीडिया मोबिलाइजेशन, डीकेएमए पर एनएआईपी मास मीडिया उप-परियोजना)

×