5 जुलाई, 2022, गुवाहाटी
भाकृअनुप-राष्ट्रीय सुअर अनुसंधान केंद्र, गुवाहाटी, असम में आज "पशुधन रोगों के लिए आण्विक निदान उपकरणों पर प्रशिक्षण और अध्ययन गाइड" पर एक 14-दिवसीय उच्च-स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का आयोजन, त्वरित विज्ञान योजना, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, भारत सरकार और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी के सहयोग से किया गया था।
डॉ. वी.के. गुप्ता, निदेशक, भाकृअनुप-एनआरसी ऑन पिग, गुवाहाटी ने अपने संबोधन में भारत में पशुधन रोगों के लिए देखभाल एवं इनके निदान के आर्थिक रूप से व्यवहार्य बिंदु की हालिया प्रगति और विकास पर जोर दिया।
कार्यशाला में 25 स्नातकोत्तर, पीएचडी. और देश भर से पोस्ट-डॉक्टोरल विद्वानों ने शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पिग, गुवाहाटी, असम)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram