8 अगस्त, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में मद-समकालीन एवं कृत्रिम गर्भधान पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि, डॉ. जी.के. गौड़, प्रभाग प्रमुख, जेनेटिक एवं ब्रीडिंग, भाकृअनुप-आईवीआरआई ने व्यवहारिक प्रशिक्षण पाप्त प्रशिक्षुओं से कहा कि उसे इस ज्ञान को जम्मू क्षेत्र के भेड़ बकरी पालक किसानों तक पहुचाना है। साथ ही उन्होंने यहां उपस्थित वैज्ञानिकों से निवेदन किया कि देश में मांस उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रति एनिमल उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में और काम करने की जरूरत हैl
संस्थान के निदेशक, डॉ. अरुण कुमार तोमर ने सभी प्रशिक्षुओं से संस्थान के एंबेसडर के रूप में कार्य कर, इस उन्नत तकनीक को, जम्मू क्षेत्र के भेड़ बकरियों एवं खरगोश पालक किसानों तक पहुंचाने का आग्रह कियाl
जम्मू के 10 जिलों से आये 20 प्रशिक्षु पशु चिकित्सकों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram