9 अगस्त 2023, उजवा
भाकृअनुप के कृषि विज्ञान केन्द्र, उजवा के द्वारा ’’गार्डेनर सह नर्सरी वर्कर’’ विषय पर 21 दिवसीय (17 जुलाई से 08 अगस्त) व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिल्ली व आसपास के राज्यों के किसानों, युवाओं एवं युवतियों को बागवानी के क्षेत्र में उद्यम एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कौशल का विकास करना था।
दिल्ली क्षेत्र में बोनसाई विशेषज्ञ, श्री जयपाल सिंह ने प्रशिक्षुकों को हरित पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए बोनसाई पौधा तैयार करने की विधि एवं उसकी विशेषता की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण की शुरुआत 17 जुलाई से हुई। इसमें प्रशिक्षुओं को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक रुप से सभी तकनीकी पहलुओं, जैसे- उन्नत तरीके से नर्सरी उत्पादन, नये पौधो का निर्माण, नर्सरी में अलंकृत पौधे, लॉन तैयार करना, लैंडस्कैपिंग, गमलों का मिश्रण बनाना एवं प्रबंधन, फल वृक्ष बगीचा लगाने की विधि एवं ग्राफ्टिंग, छत पर बागवानी प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
दिल्ली देहात के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के 30 प्रशिक्षुओं (12 महिला प्रशिक्षुओं सहित) ने इस प्रशिक्षण में भागीदारी की।
(स्रोतः भाकृअनुप के केवीके, उजवा, नई दिल्ली)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram