20 सितंबर, 2023, हैदराबाद
भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद में आज भाकृअनुप गान के साथ हिंदी चेतना मास समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर, श्री अमित शाह, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के वीडियो संदेश जारी कर हिन्दी दिवस की महता को रेखांकित किया गया।
हिंदी चेतना मास समारोह का उद्घाटन राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पुणे में आयोजित हिंदी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के साथ किया गया।
डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं ने दीप प्रज्वलित करके संस्थान में समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। डॉ. सत्यवती के द्वारा संस्थान के सभी कार्मिकों को राजभाषा में शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा में कार्य करने अथवा हस्ताक्षर करने पर अन्य भारतीय भाषाएं भी सुदृढ़ होंगी। इसलिए हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर भारतीयता को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ राजभाषा हिंदी में कार्य करने की जरूरत है।
श्रीमती ऋतु दलाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं श्री शेख रूकमान, वित्त एवं लेखा अधिकारी ने क्रमशः श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार तथा डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) महानिदेशक (भाकृअनुप) के संदेश एवं अपील का वाचन किया।
डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने हिंदी चेतना मास के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही डॉ. कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram