भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान के 10वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान के 10वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

9 फरवरी, 2025, हैदराबाद

भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद ने आज अपना 10वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप-महानिदेशक (कृषि शिक्षा), भाकृअनुप तथा प्रभारी निदेशक, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री आसिफ इकबाल, क्षेत्रीय प्रमुख, आईसीआईसीआई फाउंडेशन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में भाश्रीअनुसं द्वारा हासिल उल्लेखनीय प्रगति एवं श्री अन्न के बारे में जागरूकता पैदा करने में संस्थान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति में सुधार करने हेतु दैनिक आहार में एक तिहाई श्री अन्न से बने डिश को शामिल करने पर बल दिया। उप-महानिदेशक ने भाश्रीअनुसं को श्री अन्न संबंधी भावी चुनौतियों के समाधान हेतु कार्य-योजना बनाने का भी आग्रह किया। 

श्री आसिफ इकबाल ने अपने संबोधन में कृषि एवं किसानों को बढ़ावा देने हेतु आईसीआईसीआई फाउंडेशन के योगदान की जानकारी साझा की। उन्होंने घोषणा की कि अब से यह फाउंडेशन श्री अन्न प्रसंस्करण व मूल्य श्रृंखला विकास में भी भाश्रीअनुसं तथा भाकृअनुप के अन्य अनुसंधान संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करने को इच्छुक है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में, डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं ने उपस्थित लब्ध-प्रतिष्ठित अतिथिगण एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान वर्ष 1958 में पिरकॉम केन्द्र के रूप में शुरू होकर वर्ष 2014 में भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान बनने तथा वर्ष 2023 में श्री अन्न के अनुसंधान एवं विकास हेतु वैश्विक उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में उन्नयन किए जाने का गौरव भी हासिल की। 

डॉ. आर. मधुसूदन, ज्वार व लघु श्री अन्न पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के समन्वयक ने अपने संबोधन में ज्वार क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्थान के संस्थापकों का स्मरण किया तथा संस्थान द्वारा शीघ्र ही श्री अन्न क्रांति लाने की कामना की। 

इस अवसर पर संस्थान के कार्मिकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×