3 नवंबर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (सीएसडब्ल्यूआरआई), अविकानगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की क्षेत्रीय समिति- 6 की 27वीं बैठक आज डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डॉ. पाठक ने संस्थान की गतिविधियों की प्रशंसा की तथा संस्थान की सेवा को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया। महानिदेशक ने संस्थान में विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषि कार्य में ड्रोन की भूमिका की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट अतिथि, डॉ. उधम सिंह गौतम, उप-महानिदेशक (कृषि प्रसार), भाकृअनुप, डॉ. धीर सिंह, निदेशक, एनडीआरआई, करनाल, श्री जी.पी. शर्मा, संयुक्त सचिव (वित्त), भाकृअनुप, डॉ. पी.एस. बिरथाल, निदेशक, एनआईएपी व परिषद के विभिन्न विषय के सहायक महानिदेशक, राजस्थान, गुजरात राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश, दमन व दीव, दादरा व नागर हवेली के सचिव व कमिश्नर तथा कृषि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति, गवर्निंग बॉडी के सदस्यों, अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थित रहेl
कार्यक्रम में, डॉ. बिरथाल ने क्षेत्र की उत्पादन, समस्या तथा आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृअनुप-सीएसडब्ल्यूआरआई, अविकानगर द्वारा पिछली मीटिंग की सिफारिश को पूरा करने की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विषय विशेषज्ञों ने उपलब्ध विकल्प के बारे में बात की। साथ ही कुछ मुद्दे पर, भविष्य के हिसाब से, शोध से सम्बंधित चुनौती एवं कृषि उत्पादों के निर्यात की समस्या तथा भविष्य की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram