27 सितंबर, 2023, बाड़मेर, राजस्थान
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के कर-कमलों द्वार आज भाकृअनुप–भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के क्षेत्रीय श्री अन्न अनुसंधान केन्द्र, गुड़ामालानी, बाड़मेर, राजस्थान का शिलान्यास किया गया।
माननीय उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि श्री अन्न फसलों हेतु समर्पित क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र की स्थापना देश के प्रमुख शुष्क क्षेत्र के कृषक समुदाय के लाभार्जन के लिए दूरगामी परिणाम सिद्ध होगा। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं विशेष रूप से केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी के प्रयासों का ही परिणाम है जो आज पूरा विश्व खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए भारत के साथ कदम-से-कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। माननीय उपराष्ट्रपति ने क्षेत्रीय श्री अन्न अनुसंधान केन्द्र की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान राजस्थान में व्यापक रूप से उगाए जाने वाले पोषक तत्वों से भरपूर बाजरा तथा ज्वार सहित अन्य श्री अन्न फसलों के उत्पादन को काफी ऊंचाई पर ले जाएगा।
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि श्री अन्न एक महत्वपूर्ण खाद्य फसल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा मिलेट्स गुणों को देखते हुए इसका नाम “श्री अन्न” दिया गया। प्रधानमंत्री जी के ही अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज पूरा विश्व श्री अन्न अर्थात मिलेट्स की ओर आकृष्ट हो रहा है साथ ही बड़े उत्साह के साथ “अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) वर्ष 2023” मनाते हुए उनके गुणों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। राजस्थान में क्षेत्रीय श्री अन्न अनुसंधान केन्द्र की स्थापना श्री अन्न उत्पादक किसानों के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगा। साथ ही यह पहल अन्य किसानों को भी श्री अन्न उत्पादन की ओर आकर्षित करेगा।
श्री कैलाश चौधरी, केन्दीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय श्री अन्न अनुसंधान केन्द्र के शिलान्यास हेतु माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की उपस्थिति ही इस केन्द्र की स्थापना के महत्व को दर्शाता है। इस तरह के केन्द्र का निर्माण बहु-प्रतीक्षित था। अब तक उत्तर भारत, विशेषकर राजस्थान एवं गुजरात में, मोटे अनाज के अंतर्गत अत्यधिक क्षेत्र होने के बावजूद, किसानों की सहायता हेतु भारत सरकार की ओर से किसी भी तरह का सहायता केन्द्र उपलब्ध नहीं था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गुड़ामालानी, बाड़मेर, राजस्थान में भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के अंतर्गत क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना से हमारे किसान भाई अवश्य ही लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने मंच पर विराजमान भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं अन्य गणमान्य जनों का स्वागत किया तथा देश के विकास में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के योगदान के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।
डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-क्षेत्रीय श्री अन्न अनुसंधान केन्द्र, गुड़ामालानी, बाड़मेर, राजस्थान)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram