22 सितंबर, 2023, अविकानगर
बुंदेलखंड नेचुरल्स एलएलपी (उत्तर प्रदेश) एवं भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (राजस्थान) के एग्री-बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीआईसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं उन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में भेड़-बकरियों और खरगोशों के विशिष्ट जर्मप्लाज्म के चयन, प्रसार एवं विपणन से संबंधित उन्नत तकनिकियों को सम्बंधित क्षेत्र के किसानों तक पहुँचाना है। बुंदेलखंड क्षेत्र में कम से कम संसाधनों और वहां की भौगोलिक परिस्थिथियो में भेड़-बकरी एवं खरगोश का पालन आसानी से किया जा सकता हैl इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से अनुसंधान तकनिकीयों को संभावित ग्रामीण युवाओं तक पहुँचा कर उनको आत्मनिर्भर बनाना हैl
एमओयू के अवसर पर डॉ. अरूण कुमार तोमर एवं बुंदेलखंड नेचुरल्स एलएलपी (उत्तर प्रदेश) के निदेशक, श्री असलम खान के साथ-साथ श्री सलीम खान, श्री इंद्रभूषण कुमार (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी), डॉ. अरविन्द सोनी (सह-प्रधान अन्वेषक व वैज्ञानिक एबीआईसी) उपस्थित रहे।
अतिथियों ने संस्थान के विभिन्न अनुभागों में किये जाने वाले अनुसंधानों एवं कार्यकलापों की भ्रमण किया तथा संस्थान के एलपीटी डिवीजन, एफटीयू डिवीजन, एबीआईसी और टीएमटीसी डिवीजन, सेक्टर-12, सेक्टर-9 तथा बकरी यूनिट का भ्रमण कर अपने एरिया के हिसाब से जानकारी प्राप्त कीl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram