4 नवंबर, 2016, रोहतक
श्री महिंदा अमरावीरा, मात्स्यिकी व जलीय संसाधन विकास मंत्री, श्रीलंका द्वारा भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान, केन्द्र, रोहतक का आज दौरा किया गया। उन्होंने अंतःस्थलीय लवणीय जलजीव पालन के क्षेत्र में केन्द्र द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा की तथा केन्द्र की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया।
मंत्री महोदय के साथ ही आर.एस. रायजादा, सहायक महानिदेशक (मात्स्यिकी), भाकृअनुप तथा विदेश और गृह मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
डॉ. गोपाल कृष्ण, निदेशक, आईसीएआर – सीआईएफई ने अपने संबोधन में केन्द्र की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
गणमान्य व्यक्तियों ने अनवल तथा मदीना गांव, रोहतक (जिला), हरियाणा में स्थित चुने हुए व्यक्तिगत झींगा एवं मछली फार्म का दौरा किया।
रोहतक जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाकृअनुप – सीआईएफई, रोहतक के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप - केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान, केन्द्र, रोहतक)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें